भाजपा सरकार की योजनाओं ने आमजन को बनाया सक्षम: विवेक बंटी साहू

854

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- भाजपा की समस्त योजनाओं से आमजन आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम हुआ है प्रत्येक वर्ग को लाभांवित करने के लिए भाजपा ने अपने अथक प्रयासों से धरातल पर उतरक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया है यह बात छिंदवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहीं। गुरूवार को वे छिंदवाड़ा विधानसभा के सारना मंडल के ग्राम काराघाट, देवरधा, नेर, जामुनिया, गाडरा, भूला पुर्नवास, नगरझिरढाना, राजाखोह पहुंचे थे। जहां ग्रामीणजनों ने विवेक बंटी साहू का पुष्पमाला से जोरदार स्वागत कर उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ को चुनाव के समय ही छिंदवाड़ा की जनता की याद आती है। विकास को लेकर उनके सारे दावे हवा-हवाई ही सावित हुए है। भाजपा प्रत्याशी श्री साहू ने सभी ग्रामीणजनों को धन्यवाद देते हुए छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के जनहितकारी योजनाओं से आमजन सशक्त हुए है। भारतीय जनता पार्टी का विकास गरीबों, हितग्राहियों एवं मातृशक्तियों सशक्त बनाने में जो कार्य किए है वह भी आपको दिख रहा है। भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण की योजना से लाभ पहुंचाने का काम किया है। किसानों को किसान सम्मान निधि, महिलाओं सशक्त बनाने, बेघरों को घर, बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत आवश्यकताओं को दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। श्री साहू ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हमें आगे भी मिलता रहे इसलिए छिंदवाड़ा में भाजपा को जिताना आवश्यक है। जनसंपर्क में संजय पटेल, ओम पटेल, अनिल पटेल, रेखनसिंह चौधरी, नितिन वर्मा, मुकेश रघुवंशी, पवन रघुवंशी, मेरसिंह चौधरी, शिवम डेहरिया, निमेश पटेल, धर्मेन्द्र पाल, कृपालसिंग लाम्बा, रोहित भलावी, केशव पटेल, हरीराम कुशवाहा, टीकाराम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, बिंदेबनवारी, फूलभानशाह, बहादुर सिंह चौधरी, अमित रघुवंशी, अमन सोनी, राहुल रघुवंशी, महेश वर्मा, देवीराम वर्मा, देवीलाल वर्मा, संतकुमार वर्मा, मुनिम चन्द्रवंशी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शहर में घर-घर पहुंच रहे भाजपा नेता कार्यकर्ता

छिंदवाड़ा नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 39 स्वामी विवेकानंद वार्ड में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने सघन जनसंपर्क किया, इस दौरान भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने घर-घर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पत्रक वितरित किए और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की, जनसंपर्क के दौरान वरिष्ट भाजपा नेता राजू नरोटे, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुभूति सिन्हा, दिलीप पांडे, राजकुमार डेहरिया, परेश सिन्हा, कैलाश सोनी, अमन पीटर, अनिमेष सिन्हा, नीरज चरपे, प्रशांत चरपे, प्रमोद त्रिवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।