कांग्रेस शासनकाल में जनता ढिबरी, लालटेन, मोमबत्ती के युग में जी रही थी- विवेक बंटी साहू

34

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू निरंतर जनसंपर्क कर आम जनता से संवाद स्थापित करते हुए फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गो के लिए भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है और भाजपा सरकार की इन योजनाओं का लाभ आगामी समय में लगातार मिलता रहे तथा छिंदवाड़ा का सर्वांगीण विकास हो इसलिए हमें छिंदवाड़ा में भाजपा को जिताना है, उक्त बाते छिंदवाड़ा भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा विधानसभा के सारना मंडल क्षेत्र के ग्राम केवलारी, बम्हनी, बिजौरीखुर्द, कचरिया, थांवरीखुर्द, कपरवाड़ी, छिंदा, मेघासिवनी, छाबड़ी जनसंपर्क के दौरान कही। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में छिंदवाड़ा भाजपा विधानसभा विवेक बंटी साहू का मातृशक्तियों एवं क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया एवं विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में बिजली आती नहीं थी, बिजली केवल जाती थी। लोगों को बिजली 2 से 3 घंटे ही मिलती थी। अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई थी। बिजली की मांग और पूर्ति में 1650 मेगावॉट तक का भारी अंतर रहता था। मध्य प्रदेश की जनता ढिबरी, लालटेन, मोमबत्ती के युग में जी रही थी। बिजली के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हुए हैं। घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली मिल रही है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को लगभग 22 हजार करोड़ रुपए की बिजली सब्सिडी दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की खपत पर 643 रुपए के स्थान पर 84 प्रतिशत सब्सिडी के साथ केवल 100 रुपए का बिल दिया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, जिला किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, अलकेश साव, रूपसिंह पटेल, विजय सूर्यवंशी, अजय सूर्यवंशी, भरत साहू, मानदास, मोहनसिंह सूर्यवंशी, मेवालाल पटेल, बालकराम साहू, संदीप बिस्केले, रेखनसिंह चौधरी, बहादुर सिंह चौधरी, चन्द्रभान उइके, अमित सल्लाम, रमेश पाल, राहुल साहू, अविनाश पटेल, बबलू बंदेवार, विकास उसरेठे, निलेश सूर्यवंशी, मुकेश सूर्यवंशी, मुनीम चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र उइके, रविशंकर चन्द्रवंशी, राकेश चन्द्रवंशी, किसनू चन्द्रवंशी, अशोक बेलवंशी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने विवेक बंटी साहू के समर्थन में किया सघन जनसंपर्क

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को छिंदवाड़ा विधानसभा के छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के ग्राम कोटलबर्री, कुहिया, थांवरी एवं ग्राम सलैया में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए छिंदवाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सघन जनसंपर्क कर छिंदवाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से भाजपा नेता राजू नरोटे, दिनेशकांत मालवी सहित बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनसंपर्क करते केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा