बाइक पर सवार होकर निकले सांसद विवेक बंटी साहू: कोसमी और जाटाछापर बंगलामुखी माता मंदिर में पूजन-अर्चन कर टेका माथा, जिलेवासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना

572

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद बंटी विवेक साहू ने कोसमी हनुमान मंदिर और जाटाछापर में बंगलामुखी माता मंदिर में टेका माथा

सांसद ने की छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिलेवासियों के लिए सुख समृध्दि की कामना

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू ने सोमवार को कोसमी के हनुमान मंदिर और जाटाछापर में स्थित बगलामुखी माता मंदिर में माथा टेककर विधि विधान से पूजा अर्चना की और जिले वासियों के लिए सुख समृध्दि की कामना की। वहीं सांसद श्री साहू भोकई में सिध्द बाबा मंदिर में आयोजित विशाल देवी जागरण में एवं भायदे कॉलोनी छिंदवाड़ा में सोनी परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि रविवार की तरह सोमवार को भी सांसद बंटी विवेक साहू का एक अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। सोमवार को सांसद श्री साहू कोसमी और जाटाछापर में मंदिरों में माथा टेकने और पूजा अर्चना करने के लिए विशाल समूह के साथ बाइक से ही निकल पड़े थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ बाइक में ही चल रहे थे।

कोसमी एवं जाटाछापर मंदिर पहुँचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सांसद श्री साहू का भव्य स्वागत किया गया। कोसमी और जाटाछापर में सांसद श्री साहू ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।

यह रहे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित

कोसमी एवं जाटाछापर में मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, संतोष पटेल, अरविंद राजपूत, बिटटू मंडराह, रवि मालवी, जितेन्द्र राय, मोनू राय,मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, मनीष यादव, नवीन बारस्कर, धर्मेन्द्र पटेल, विश्वेन्द्र बैस, लकी पाल, शिवोम साहू, अखिल जैन, प्रथम ठाकुर, मुक्कू लालवानी, मोहित बुनकर, पंकज मोगिया, रूपेन्द्र डेहरिया, आशीष जयसवाल, रिंकू गोरखे, सेंकी नागी, लकी पटेल,सोनू पंडित, अंकुश मेहरा, राजकुमार सिंह, हरिशचंद्र अग्रवाल, सरबजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।