इंटरनेशनल फाउंडेशन से फंडिग दिलाने के नाम पर 29 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी: डॉक्टर निकला मास्टर माइंड, पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया गिरफ्तार

348

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

आध्रप्रदेश का अंतर-राज्यीय ठगी का मास्टर माईंड पिशुपति विश्वनाथ राव को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा- कोतवाली पुलिस ने इनलाइन ठगी के मास्टर माइंड को किया गिरफ्तार, सोमवार को कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी तरुण तिवारी पिता रामनारायण तिवारी उम्र 38 साल निवासी तुलसी नगर चौरई हाल प्रोफेसर कालोनी छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंटरनेश्वल कम्प्रेशिव केंसर केयर प्रोजेक्ट एवं बडी सामाज सेवी संस्था से अनुबंध कराने के नाम पर डाक्टर पिशुपति विश्वनाथ राव पिता बैकटेश्वर राव द्वारा उसके साथ ठगी एवं धोखाधडी कर 29 लाख 87 हजार 500/- रुपये एवं आन लाईन के माध्यम से लेकर धोखाधडी की गई है। आवेदक तरुण तिवारी जिला छिन्दवाडा जय हो फाउंडेशन के नाम से एन.जी.ओ. चलाता है जो आरोपी द्वारा आवेदक से आनलाईन फैस बुक के माध्यम से दोस्त कर जय हो फाउंडेशन ग्रुप को इंटर नेशनल फाउंडेशन ग्रुप से जोड कर अधिक फंडिग कराने के नाम पर तरुण तिवारी से धोखाधडी करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक महोदय अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश पूर्व में ही जारी किये गए थे कि इस प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।

मामले की विवेचना के लिए थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा तत्काल उनि. नारायण सिह बघेल के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने के लिये अतर-राज्य रवाना की गई। पुलिस टीम के द्वारा हैदराबाद, विजयवाडा चैन्नई चित्तुर, तैलंगाना श्रीशेलम जाकर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर आरोपी पिशुपति विश्वनाथ राव पिता बैकटेश्वर राव उम्र 52 साल निवासी राज श्री टावर फ्लोर न. 02 फ्लेट न. 04 थाना पेनामालूरु जिला कृष्णा आधप्रदेश को उसके सकुतन से पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से पुलिस ने फर्जी आई.डी. कार्ड एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल फोन बैक स्टेटमेंट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं इसके अन्य साथियो की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी- पिशुपति विश्वनाथ राव पिता बैकटेश्वर राव उम्र 52 साल निवासी राज श्री टावर फ्लोर न. 02 फ्लेट न. 04 थाना पेनामालूरु जिला कृष्णा आधप्रदेश की गिरफ्तार दिनाँक 06.04.2025 के 22.15 बजे

जप्त मशरूका– फर्जी आई.डी. कार्ड एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल फोन बैक स्टेटमेंट जप्त

महत्‍वपूर्ण भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उनि नारायण सिंह बघेल, सउनि. ब्रिजेश सिह रघुवंशी , प्र.आर. 824 युवराज सिंह रघुवंशी आर. 219 विकास सिंह बैस के द्वारा आरोपी की तलाश हिमकत अमली से करते हुए आदम्य साहस का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य मे महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।