दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
आईपीएल सट्टे पर पुलिस का एक्शन जारी, कोतवाली के बाद अब कुंडीपुरा पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा, नगदी सहित मोबाईल फोन और लाखों के लेन देन का हिसाब जप्त
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय द्वारा बीते दिनों थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किये गए थे कि अवैध गतिविधियों सहित आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में अतिरिक पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं सिटी एसपी अजय राणा के नेतृत्व में कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल व पुलिस टीम द्वारा बीते दिनों मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए IPL सट्टा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सट्टा खिलाने वाली ऑनलाईन आईडी सहित मोबाईल फोन नगद राशि व लाखो रुपयो के लेन देन का हिसाब जप्त किया गया है।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी आयुष गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीवास्तव कॉलोनी का सौरभ अरोरा एवं ग्राम खापाभाट का शिवम बड़खे अपने मोबाईल से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी से लोगो को सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है, जिसके मोबाइल में सट्टे के लेन देन का हिसाब किताब भी हैं, जो अभी दीनदयाल रसोई के पास गांधी गंज में बैठकर हिसाब किताब देख रहे हैं, सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोज बघेल द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु सउनि मनोज रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ़ एवं गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, जहां सौरभ अरोरा के हाथ में रखे सेमसंग कंपनी का ग्रे रंग का 4जी मोबाइल एवं एक वीवो कंपनी का 5जी मोबाईल मिला व शिवम बड़खे के हाथ में रखे एक ओप्पो कंपनी का 5जी मोबाईल हरे रंग का व एक एम आई कंपनी का 10 आई 5जी मोबाईल मिला जिसमे सट्टा खिलाने की आई डी dubaiexch.live प्लेट फार्म पर क्रिकेट सट्टा आई डी खुली थी जिसमे सट्टा का लेन देन का हिसाब भी था, मोबाईल में dubaiexch. live लिंक में सट्टे के भाव तथा फोन-पे के माध्यम से हिसाब किताब दिखाई दे रहे थे। सौरभ व शिवम के मोबाईल में मिले सट्टे के हिसाब किताब के सम्बंध में पूछताछ पर उक्त क्रिकेट सट्टे की मास्टर आई डी एक अन्य व्यक्ति के द्वारा 10% कमीशन पर देना बताया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 7,400 रुपये एवं 04 नग मोबाईल जिसमें लाखो के लेन देन का हिसाब किताब जप्त किया गया, आरोपियो के विरुध्द म.प्र. पब्लिक गेबंलिग एक्ट एवं बीएनएस की अन्य धारा के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक मनोज बघेल, सउनि मनोज रघुवंशी, सतोष बघेल, प्रआर प्रदीप बघेल, आर करण रघुवंशी, जीवन रघुवंशी (सायबर सेल) आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।