दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
चैत्र नवरात्री की दुर्गा अष्टमी पर छिंदवाड़ा पुलिस ने दिया उपहार
गुम हुए 37 लाख 95 हजार रूपये कीमत के 201 मोबाइल मालिकों को लौटाए
छिंदवाड़ा पुलिस ने 2025 में अब तक 84 लाख 76 हजार रूपये कीमत के 452 गुम मोबाइल फोन ढूंढकर धारकों को वापस दिए
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में जिले की सायबर सेल टीम द्वारा एक बार पुन: गुम मोबाईल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर 37 लाख 95 हजार रुपये कीमत के 201 मोबाईल फोन जिले व जिले के बाहर एवं अन्य राज्यों से बरामद कर आवेदको के सुपर्द किये गये।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ महिनों में पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी।

जिले के विभिन्न थाना क्षत्रों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीधे प्राप्त ऐसी समस्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाईल को तकनी की सहायता से ट्रेस किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल बरामद किये गये है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता व सीटी एसपी अजय राणा उपस्थित थे।

तत्पश्चात उक्त मोबाईलों को बारी बारी से सायबर सेल की टीम द्वारा वहां मौजूद मोबाईल मालिकों के सुपुर्द किए गए। बरामद किये गये उक्त मोबाईल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेटजॉब, आर्मी मेन, व्यापारी, दुकानदार, विद्यार्थी, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, व आन्य व्यक्तियों के थे जिन्हे मोबाइल फोन प्रदान किए गए।

छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक बार पुनः सामुदायिेक पुलिसिंग का परिचय देते हुये चैत्र नवरात्री की दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मोबाइल धारकों को गुमे हये मोबाइल ढूंढकर वापस दिए गए, अपने गुमें मोबाइल मिलने की खुशी व मुस्कान मोबाईल धारकों के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। वही मोबाईल धारकों ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सायबर टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त मोबाईल को बरामद करने में सायबर सेल टीम से आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा एवं मोहित चन्द्रवंशी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।