दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886527
छिंदवाड़ा- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफ.डी.डी.आई), छिंदवाड़ा में मंगलवार को आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रबंधन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों, प्रभावशाली प्लेसमेंट रिकॉर्ड और पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र प्रभारी अरित्रा दास, प्रशासनिक प्रभारी प्रशांत सक्सेना, एडमिशन विभाग प्रमुख जाग्रत सदारंग, स्कूतों के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज दुबे एवं डॉ. गोविंद सोनी, श्रद्धा झतोया, प्लेसमेंट अधिकारी शुशांत पादव और सर्मिष्ठा कुरु उपस्थित रहे।

जाग्रत सदारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि एफ.डी.डी.आई की स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी, जबकि छिंदवाड़ा परिसर 2010 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्रारंभ हुआ। 2017 में इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त हुआ। देशभर में फैले 12 परिसरों में से छिंदवाड़ा परिसर उद्योग-केंद्रित कार्यक्रमों और नवाचार में अग्रणी है।

संस्थान द्वारा अब तक 10 से अधिक पेटेंट फाइल किए जा चुके हैं और लगभग 50 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले संकाय, अत्याधुनिक सुविधाएं और मजबूत उद्योग सहयोग संस्थान की विशिष्टता को रेखांकित करते हैं।
प्लेसमेंट उपलब्धियाँ:
वर्ष 2025 के पहले प्लेसमेंट चरण में स्कूल ऑफ फुटवियर के लगभग 100% छात्र अग्रणी कंपनियों में औसतन 4.80 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चयनित हुए। फैशन और रिटेल विभाग के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगा, जिसमें जूडिओ, पैटालून्स जैसी कंपनियों के भाग लेने की संभावना है।
पूर्व छात्रों की उपलब्धियाँ:
संस्थान द्वारा आयोजित एक पूर्व छात्र बैठक में विभिन्न शहरों से 40 से अधिक एलुमनाई ने भाग लिया। इनमें से कई वर्तमान में उच्च वेतनमान पर कार्यरत हैं, जो इस प्रकार है।
जितेन्द्र अमृते- रिलायंस रिटेल, बेंगलुरु (18 लाख/वर्ष)
आकाश भाचे- टाटा जूडिओ, मैनेजर (12 लाख/वर्ष) –
काशिफ खान- एडिडास, डिजाइन विभाग (12 लाख/वर्ष)
प्रवेश प्रक्रिया:
AIST-2025 प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 मई 2025को एफ.डी.डी.आई छिंदवाड़ा परिसर में आयोजित की जाएगी।पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।
आवेदन शुल्क:
एससी/एसटी: ₹300 सामान्य/ओबीसी: ₹600
ऐसे करे पंजीकरण: जाग्रत सदारंग प्रमुख एडमिशन विभाग एफ.डी.डी.आई, छिंदवाड़ा ने बताया कि एफ.डी.डी.आई की आधिकारिक वेबसाइट अथवा सीधे छिंदवाड़ा परिसर में संपर्क कर आवेदन किया जा सकता है।
FDDI बना राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, छात्रों को दे रहा सुनहरा भविष्य
वर्ष 1986 में स्थापित और 2010 में छिंदवाड़ा में शुरू हुआ FDDI संस्थान 2017 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। यहां दाखिल 10 से अधिक पेटेंट और 50 शोध पत्र संस्थान की अकादमिक गुणवत्ता को दर्शाते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के संकाय और अत्याधुनिक संसाधनों के साथ, FDDI छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है। वर्ष 2025 के पहले चरण में फुटवियर विभाग के लगभग 100% छात्रों को औसतन 4.80 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। फैशन और रिटेल विभाग की प्लेसमेंट ड्राइव 15 अप्रैल से शुरू होगी जिसमे जुडिओ ओर पेंटालून्स जैसी कंपनिया भाग लेंगी पूर्व छात्रों की उपलब्धियाँ जैसे कि जितेन्द्र अमृते (रिलायंस रिटेल), आकाश भाचे (टाटा जूडिओ) संस्थान की साख को और भी ऊँचाई देती हैं।