दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिले महापौर विक्रम अहके, शहर विकास को लेकर की चर्चा, सौंपा मांग पत्र
छिंदवाड़ा- महापौर विक्रम अहके मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुख्यमंत्री आवास पर मिलकर शहर के चहुमुखी विकास के संदर्भ में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
छिंदवाड़ा का विकास मेरी प्राथमिकता- डॉ. मोहन यादव
शहर विकास के लिए दृढसंकल्पित महापौर विक्रम अहके ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की एवं शहर विकास के लिए बनाए गए रोड मैप पर बात की। महापौर श्री अहके ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि विकासशील मध्यप्रदेश की इस दौड़ में छिंदवाड़ा के विकास की गति भी दोगुनी होगी
इस दौरान में महापौर श्री अहके ने विभिन्न आवश्यक मांगों को ध्यान ने रखते हुए मांग पत्र भी सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि छिंदवाड़ा का विकास मेरी प्राथमिकता में है,
आगे चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में विकास समिति बनाई जाएगी और शहर के विकास के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, सिटी प्लानर, प्रोफेसर, लेक्चरर, टीचर सब मिलकर काम करेंगे इसी बजट में शहरों में विकास समिति बनाने का प्रावधान भी किया गया है आगे उन्होंने कहा कि महापौर शहर के प्रथम नागरिक हैं नगर और नागरिकों के विकास के लिए पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें। उन्होंने कहा कि हमारे शहर विकास के मामले में अव्वल रहें, इसके लिए नगर विकास के रोडमेप पर लगातार चर्चा की जाएगी।