दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- गणराज वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी बड़े भव्यता के साथ गणेश उत्सव मनाया जाएगा। पुराना गुरैया नाका स्थित स्थापना स्थल पर इस वर्ष श्रीलंका के तमिल बहुल क्षेत्र अनुराधापुरा के प्रसिद्ध अश्वरोह गणेश मंदिर को छिंदवाड़ा के महाराजा समिति द्वारा आकार दिया जा रहा है। कलाकार भव्य अश्वरोह मंदिर की झाकी तैयार करने में जुटे हुए है। गणराज वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा के महाराजा के बारहवें वर्ष के स्थापना महामहोत्सव के अंतर्गत इस बार अश्वरोह मंदिर बनाया जा रहा है। जिसमें महाराजा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वही समिति द्वारा रविवार को दोपहर एक बजे षष्ठी माता मंदिर मोहन नगर से प्रतिमा के आगमन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पत्रकार वार्ता में गणराज सोशल वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक संदीप अग्निहोत्री, अमित राय, डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, डां. नरेन्द्र सोमकुंवर, राजेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महाराजा का भव्य नगर प्रवेश आज, शिवकन्या बैंड से होगा स्वागत
छिंदवाड़ा के महाराजा की प्रतिमा का आगमन इस बार भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। जिसके लिए महाराष्ट्र की प्रसिद्ध शिवकन्या बैंड अपनी प्रस्तुति देने छिंदवाड़ा आ रही है। नगर प्रवेश आज दोपहर 1 बजे से परासिया रोड स्थित षष्टी माता मंदिर से चल समारोह के साथ होगा। महाराजा के नगर आगमन के लिए गणराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराष्ट्र के शिवकन्या भवानी प्रथक ढोल के साथ प्लाज्मा डीजे एवम शहर के प्रसिद्ध खनक डीजे धमाल को भगवान के स्वागत हेतु आमंत्रित किया गया है। वहीं अश्वरोह मंदिर में भगवान की 19 सितंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की जाएगी।