सौगात: सांसद ने 7 करोड़ 30 लाख से अधिक के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन, कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार से ग्रामीणों को मिल रही मूलभूत सुविधाएं

30

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

ट्रिपल इंजन की सरकार से ग्रामीणों को मिल रही मूलभूत सुविधाएंः बंटी विवेक साहू
सांसद ने दी 7 करोड़ 30 लाख से अधिक के विकास कार्यो की सौगात

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में भाजपा सरकारों के सहयोग से ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। इससे ग्रामीणों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। अब ग्रामीणों को ईलाज के लिए विकासखंड या जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, उनकी हर जाँच और ईलाज उन्हीं के गांवों में उपलब्ध होगी। उक्त आशय का उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने अमरवाड़ा व हर्रई में क्षेत्र में दो उपस्वास्थ्य केन्द्रों सहित सड़कों के निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने कुल 7 करोड़ 30 लाख से अधिक के विकास कार्यो की ग्रामीणों को सौगात दी।

सांसद श्री साहू ने ग्राम सेजा, धसनवाड़ा, भाजीपानी एवं पेठ देवरी में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मेहन यादव की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। इसी मंशा को पूरा करते हुए मेरी प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की उपलब्धता कराना है। मुख्यमंत्री श्री यादव का ध्यान विशेष तौर पर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यो पर है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में सबसे अधिक उपस्वास्थ्य केन्द्र छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में स्वीकृत किए गये है, जिसमें सबसे अधिक उपस्वास्थ्य केन्द्र हर्रई व अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे है।

7 करोड़ 30 लाख के कार्यो का किया भूमिपूजन

सांसद बंटी विवेक साहू ने क्षेत्रवासियों को 7 करोड़ 30 लाख से अधिक विकास कार्यो की सौगात देते हुए निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम सेजा और पेठ देवरी में 65-65 लाख की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन, ग्राम धसनवाड़ा में ग्राम पौनार से धसनवाड़ा तक 3.90 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 415,65 लाख है इसका भूमिपूजन किया। वहीं भाजीपानी से सिवनी जिले की सीमा तक 1.50 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 183.43 लाख है इसका भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम सेजा में दो लाख की लागत से बनने वाले रंगमंच का भी भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

अमरवाड़ा व हर्रई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विधायक कमलेश प्रताप शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश कंगाली, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लेखवती जंघेला, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मसराम, पूर्व मंडी अध्यक्ष अमरवाड़ा राधेलाल डेहरिया, महामंत्री धनपाल शाह उईके, पौनार सरपंच देवेन्द्र बाबू पटेल,सरपंच जुंगावानी श्रीमती वेलाकली यादव, युवा नेता अंकित साहू, जनपद सदस्य उमा संतोष वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, वरिष्ठ नेता बालकराम वर्मा, अशोक डेहरिया, नितेश वर्मा, महामंत्री मदन वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हरिदास पटेल, सभापति विनोद साहू, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।