वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास: आधी रात छिंदवाड़ा में मना जश्न, छोटी बाजार में हुई जोरदार आतिशबाजी

100

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, छिंदवाड़ा में आधी रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

छिंदवाड़ा- वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है, बुधवार बीती रात 1:56 बजे लोकसभा में विधेयक पर वोटिंग के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ये ऐलान किया, बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े, अब इसे राज्यसभा में पेश किया गया है, गुरुवार को दिन भर चर्चा के बाद राज्यसभा में इसपर वोटिंग होगी, बता दे कि लोकसभा में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया, देर रात विधेयक के पारित होने की घोषणा होते ही छिंदवाड़ा शहर के हृदय स्थल छोटी बाजार में बड़ी संख्या में युवा जुटे और जमकर जश्न मनाया, युवा भाजपा नेता व सार्वजनिक श्री राम लीला मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत के नेतृत्व में युवाओं ने एकत्रित होकर जोरदार आतिशबाजी की और हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के जयघोष लगाए, इस दौरान युवाओं द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया गया।