अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 16 को, साहित्य विभूतियों का होगा सम्मान

162

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- आगामी 16 सितंबर को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। छिंदवाड़ा स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में होने जा रहे हैं इस आयोजन में देश के चर्चित कवि उपस्थित रहेंगे। स्थानीय दशहरा मैदान में 16 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन के तारतम्य में विगत दिवस स्थानीय सिंधु भवन, मोहन नगर में एक आवशयक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। छिंदवाड़ा स्वाभिमान मंच के संयोजक जसपाल सिंह भामरा ने बताया की मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है तथा आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों में भरपूर उत्साह है। मंच के सहसंयोजक अरविंद राजपूत, डॉक्टर कृष्ण हरजानी, संतोष साहू एवं शिरिन आनंद दुबे ने सभी से आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है। मंच के मीडिया प्रभारी रोशन सिंगनापुरे ने जानकारी दी की कवि सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में राजेंद्र आचार्य, निरपत सिंह टेखरे, रिज़वान कुरैशी, विवेक पोफली, बंटी लालवानी, अमित चड्ढा, घनश्याम पंजवानी, सुरेश माधवानी, आकाश साहू, अभिषेक परिहार, हरिओम माहोरे, हर्षल राजपूत तथा पंकज विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

देश के जाने-माने कवि करेंगे शिरकत

आयोजन से जुड़े तरुण जैन ने बताया छिंदवाड़ा स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में प्रखर राष्ट्रवादी तथा सबरस के माहिर कुशल मंच संचालक शशिकांत यादव के संयोजन में देश विदेश में विख्यात ओजस्वी कवि गजेंद्र सोलंकी, राम गीत से चर्चित हुए कवि अमन ‘अक्षर’, हास्य सम्राट डॉ. अनिल चौबे, वीर रस के स्थापित हस्ताक्षर गौरव चौहान, गीत ग़ज़ल का मधुरिम स्वर विभा सिंह तथा राष्ट्रवाद को समर्पित तेजस्वी कवि अनिल ‘तेजस्व’ का आगमन का होने जा रहा है।

छिंदवाड़ा के साहित्यकारों का होगा सम्मान

छिंदवाड़ा स्वाभिमान मंच के प्रवक्ता विनोद तिवारी ने बताया की इस विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन के दौरान छिंदवाड़ा की साहित्य विभूतियों का भी सम्मान किया जाएगा। जिनमें देश के सुप्रसिद्ध कवि रत्नाकर रतन, हास्य की चिर-परिचित हस्ती मन्नूलाल जैन झकलट, वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि एवं रंगकर्मी विजय आनंद दुबे, साहित्य सेविका डॉ मनीषा जैन एवं मशहूर शायर जनाब मुवीन जामिन को स्वर्गीय प्रतुल चंद द्विवेदी जी की स्मृति में छिंदवाड़ा स्वाभिमान सम्मान से नवाजा जाएगा।