बालाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट: जिले की प्रख्यात टीमों के मध्य प्रतिदिन खेले जा रहे रोचक मुकाबले, रविवार को अतिथि के रूप में प्रेस एसोसिएशन रहा मौजूद

6

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बालाजी कप का शानदार आयोजन

छिंदवाड़ा- इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बालाजी कप आयोजित किया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में रविवार को मुख्य अतिथि के तौर पर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने हिस्सेदारी की। जिसमें छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र राय, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया, शरद पाठक, अनिल जंघेला, प्रवीण काटकर, रामकुमार ठाकुर, अशीष मालवीय, मुकेश सोनी, मनोहर सोनी, विजय ठाकरे, दुर्गेश नरोटे करण विश्वकर्मा, राज कहार, बिन्देश करपे, निक्की सोनी सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। बालाजी कब आयोजन समिति की संयोजक पिंटू द्विवेदी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में खेलों के प्रति लोगों का आकर्षण बना रहे और यहां के प्रतिभाओं को अच्छा मंच मिले इसलिए हर साल प्रयास किया जाता है। इस मौके पर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन की संरक्षक गोविंद चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में खेल प्रतिभाओं को लगातार मंच बालाजी कब के माध्यम से दिया जा रहा है एक अच्छा प्रयास है लोक खेल भावनाओं से खेल कर लगातार आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं हैं। छिंदवाड़ा जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि हम बालाजी कप सहित उन सभी संस्थाओं के साथ हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाने का वादा करता है जो छिंदवाड़ा के विकास में सहायक रहेगा। बालाजी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में हर दिन जिले की प्रख्यात क्रिकेट टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। प्रतिदिन मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शन मैदान में पहुंच रहे है।