खेल महाकुंभ: सांसद ने स्कूलों के खेल अधिकारियों व खेल संघों से की चर्चा, कहा- इससे जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा

484

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

खेल महाकुंभ से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा: बंटी विवेक साहू

स्कूल के सभी विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग ले

सांसद ने खेल महाकुंभ को लेकर जिले के सभी स्कूलों के खेल अधिकारियों, खेल संघों की बैठक कर चर्चा की

12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित की जाएगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताए

छिंदवाड़ा- भाजपा खेल प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सांसद खेल महाकुंभ का 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले भर के स्कूलों से आए सभी खेल अधिकारियों की पूजालॉन में बैठक लेकर उनसे चर्चा की और सांसद खेल महाकुंभ में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में भाग लेने के प्रेरित करने के लिए कहा।

सांसद ने कहा की सांसद खेल महाकुंभ से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, इस मंशानुसार अनुसार खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि जिले का हर बच्चा, विद्यार्थी इसमें भाग ले। सांसद ने कहा कि बच्चों के अंदर जो प्रतिभाएं छुपी रहती है जब उन्हें अवसर मिलता है तो सामने आती है इस महाकुंभ में प्रयास करेंगे कि हर स्कूल का बच्चा इसमें भाग लें और उन्हें अवसर मिले यह खेल महाकुंभ विवेकानंद जयंती युवा दिवस 12 जनवरी प्रारंभ हो रहा है।

सांसद ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करें और प्रतियोगिता से जुड़े। सांसद ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि छिंदवाड़ा के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने माता-पिता स्कूल का नाम रोशन करें। बैठक में महापौर विक्रम आहके, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, नितिन खंडेलवाल एवं जिले भर के स्कूलों के खेल अधिकारी उपस्थित थे।

इन खेलों का किया जा रहा आयोजन

सांसद खेल महाकुंभ में आयोजित किए जा रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल क्रिकेट टेनिस बॉल, कबड्डी , वालीबाल, कैरम, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी, खो खो, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस , साइकिलिंग, एथलेटिक्स कुश्ती हैंडबॉल योगासन, तीरंदाजी, बुशू, स्केटिंग, रस्साकस्सी, दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता, रोप स्किपिंग, नेट बाल, पतंग प्रतियोगिता, शूटिंग, मैराथन आदि शामिल है जिसमें प्रतियोगिता के विजेता,उप विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता

सांसद खेल महाकुंभ के तहत विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 5 ,6 से 7 तथा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन 10 जनवरी तक किया जावेगा जो विद्यालय स्तर तक सीमित होगा। इसके पश्चात विभिन्न खेल 12 जनवरी से 19 जनवरी के मध्य 32 खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का संचालन किया जाएगा 12 जनवरी से आरंभ होने वाले खेलों हेतु खिलाड़ियों को आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म भरना होगा जिसकी अंतिम तिथि 8 जनवरी तय की गई है। बैठक के अंत में खेल महाकुंभ संयोजक नितिन खंडेलवाल एवं खेल प्रकोष्ठ संयोजक अंकित सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।