सांसद ने दिलाई शपथ: निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- पीएम मोदी ने लिया टीवी मुक्त भारत बनाने का संकल्प

430

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

प्रधानमंत्री मोदी जी ने लिया टीवी मुक्त भारत बनाने का संकल्प: सांसद श्री साहू

सांसद ने दिलाई शपथ, निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छिंदवाड़ा- टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि मोदी जी ने टीवी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है भारत में आजादी के बाद पहली बार परिवर्तन आया है देश की सरकार लोगों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही हैं।

सांसद ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कमान संभाली है तभी से स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता में है और स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहे हैं अब टीवी मुक्त भारत बनाने का मोदी जी ने संकल्प लिया है।

कार्यक्रम में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, बंटी पटेल, अजय सक्सेना, गरिमा दामोदर, जगेंद्र अलडक, मनोज सक्सेना एवं अन्य जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर लगाये जा रहे है, जिसमें हमारे जिले से भी इस अभियान का शुभारंभ सांसद ने किया जिले में इस अभियान के माध्यम से 100 दिवस में टीबी के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, पाँच वर्ष पुराने टीबी मरीज, दो वर्ष पहले के टीबी मरीजो के सम्पर्क व्यक्ति, डायबिटिज रोगी, धुम्रपान करने वाले, अतिकुपोषित, खनिज-खदानो में काम करने वाले ईट भट्टा में काम करने वाले, गिट्टी खदानो व स्टोन केशर में काम करने वाले एवं आदिवासी क्षेत्रो में रहने वाले लोगो की स्क्रीनिंग कर अभियान के दौरान कुल 1891 नये टीबी केसो को खोजना, 34932 नॉट टेस्टिंग करवाना, कुल 314391 लोगो का एक्सरे करवाना, कुल 200 नये नि-क्षय मित्र बनाना, कुल 500 फूड बास्केट वितरण करना एवं कुल 243 टीबी मुक्त पंचायतों को टीबी मुक्त बनाना। इस अभियान में जिले से एक नि-क्षय वाहन (चलित मोबाईल यूनिट), जिसमें कि सीबीनॉट मशीन (टी.बी. जॉच हेतु उन्नत तकनीक की मशीन) एवं एक एक्सरे मशीन स्थापित है। यह नि-क्षय वाहन गांव-गांव जाकर संभावितो की निःशुल्क टीबी जाँच करेगी जिसकी रिपोर्ट तुरंत ही दे दी जावेगी। टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 अंतर्गत शासन द्वारा एक क्षय रोगी को नि-क्षय पोषण योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि डी.बी.टी (डायरेक्ट बेनीफिसरी ट्रांफर) के माध्यम से टीबी मरीज के इलाज के द्वौरान खाते में सीधे भुगतान किया जाता है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल्द से जल्द टीबी मरीज को खोज कर उसे उचित इलाज उपलब्ध कराना है। अतः आप सभी से यह अपेक्षा है, कि टीबी की बीमारी की रोकथाम सामाजिक सहयोग व आम जनमानस के माध्यम से रोग के लक्षण व उपचार की जानकारी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर समाज को टीबी मुक्त बनाने हेतु सार्थक पहल करें।