टीएल बैठक: अतिक्रमण और बेसमेंट पर फिर एक बार बड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन, कलेक्टर ने कार्यवाही शुरू करने नगरनिगम अफसरों को दिए निर्देश

39

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक

सभी एसडीएम को कृषि अमले के साथ अपने क्षेत्र के सभी खाद – बीज विक्रेताओं की जांच करने के निर्देश दिए

जिले में है उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, वितरण भी सुचारु हो – कलेक्टर श्री सिंह

बस स्टैंड में निर्धारित समय से अधिक अनावश्यक खड़ी न रहें बसें, आरटीओ, नगर निगम और एसडीएम देखें – कलेक्टर श्री सिंह

राजस्व महाअभियान 3.0 को गंभीरता से लें सभी राजस्व अधिकारी, प्रतिदिन के कार्य की रिपोर्ट दें – कलेक्टर श्री सिंह

हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी – कलेक्टर श्री सिंह

26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस, कलेक्टर ने अधिकारियों को याद दिलाए मौलिक कर्तव्य

“हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा के दौरान जिला स्तर के साथ ही अनुविभाग और ब्लॉक लेवल पर भी कार्यक्रम आयोजन के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े समय सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हितग्राहीमूलक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सभी जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी ऐसी सभी शिकायतों का स्वयं अध्ययन करें और संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। हितग्राहीमूलक शिकायतों के निराकरण में कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। जो शिकायतें बजट के अभाव में लंबित हैं, उनमें हर 15 दिन में रिमाइंडर भेजें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में इस माह जारी रैंकिंग में छिंदवाड़ा जिले को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और प्रत्येक माह ए ग्रेड में ही रहने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
राजस्व महाभियान 3.0 को गंभीरता से लें सभी राजस्व अधिकारी – कलेक्टर श्री‍िसिंह ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व महाभियान 3.0 को गंभीरता से लें। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, नक्शा तरमीम, आरओआर आधार लिंकिंग के सभी लंबित कार्य गति के साथ पूरे कराएं। सीमांकन में जैसा नक्शा है, उस हिसाब से सीमांकन कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम पटवारियों के प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा करें और मुझे डेली रिपोर्ट करें।

बस स्टैंड में अनावश्यक खड़ी न रहें बसें –

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से बस स्टैंड में निर्धारित समय से अधिक बसें खड़ी रहने की जानकारी संज्ञान में आई है। आरटीओ, नगर निगम छिंदवाड़ा और एसडीएम छिंदवाड़ा की टीम आगामी 15 दिनों तक लगातार शहर के बस स्टैंड विजिट कर मॉनिटरिंग करें और आधे घण्टे से अधिक समय खड़ी रहने वाली बसों पर कार्यवाही करें। इसी तरह सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के बस स्टैंड में भी यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में गति लाने और कुर्क संपत्ति की नीलामी भी करने के निर्देश दिए हैं। जिले में है उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, वितरण भी सुचारु हो – कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और लगातार नई रैक भी प्राप्त हो रही हैं। उर्वरकों का वितरण भी सुचारु रूप से हो, कहीं भी समस्या नहीं आनी चाहिए। जहां खाद की और आवश्यकता है, तत्काल डी.एम.ओ. से बात कर पहुंचाएं। जहां भीड़ हो रही वहां अतिरिक्त काउंटर शुरू करें और टोकन के माध्यम से उर्वरक का वितरण कराएं। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के सभी खाद – बीज विक्रेताओं की जांच कर सत्यापन करें। खाद का विक्रय सभी जगह निर्धारित दर पर ही सुनिश्चित हो। स्टॉक या दर में अनियमितता पाए जाने पर उमरेठ के प्रकरण की तरह एफ.आई.आर दर्ज करवाएं। इसी तरह मंडी प्रशासन भी देखे कि किसानों से अनावश्यक वसूली न की जाए। सख्ती से इसका पालन कराएं, किसानों का शोषण करने वालों पर एफ.आई.आर कराएं।

एफ.ए. क्यू गुणवत्ता के धान की ही खरीदी की जाए-

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार 02 दिसंबर 2024 से धान की खरीदी प्रारंभ होगी। यह सुनिश्चित कराएं कि एफ.ए. क्यू गुणवत्ता के धान की ही खरीदी की जाए।

अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही करें नगर निगम –

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शहर की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर निगम लगातार करें। बिना अनुमति बेसमेंट वाले प्रकरणों पर भी कार्यवाही करें। अवैध कॉलोनाइजर्स पर भी कार्यवाही जारी रखें। नगर निगम आयुक्त ने जानकारी दी कि कुसमेली अवैध कॉलोनी के प्रकरण में नोटिस जारी कर दिया गया है।

संविधान दिवस आज, कलेक्टर ने अधिकारियों को याद दिलाए मौलिक कर्तव्य –

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाना है, सभी कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए 11 मौलिक कर्तव्य याद भी दिलाए और सभी से उनके पालन की अपेक्षा की। साथ ही कलेक्टर परिसर में इस संबंध में फ्लेक्स लगाने और सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय की टेबल में भी मौलिक कर्तव्य प्रदर्शित रखने के निर्देश दिए। “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा – जेंडर हिंसा के प्रति जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक ” हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला, अनुविभाग एवं ब्लॉक लेवल पर भी इसका आयोजन करें। राज्य स्तर से जारी कैलेंडर के अनुसार पुलिस, महिला एवं बाल विकास एवं सभी संबंधित विभाग सहभागिता करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं।

लापरवाह ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट

कलेक्टर श्री सिंह ने विगत दिवस अमरवाड़ा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई की सड़क में सामने आई ठेकेदार की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर सड़कों की गुणवत्ता देखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के विकास कार्यों की गुणवत्ता में ठेकेदार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी निर्माण विभाग समय पर और गुणवत्ता के साथ काम पूरा कराएं। लापरवाह ठेकेदारओं को ब्लैकलिस्ट कराएं। बैठक में समय सीमा के अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आर.के.मेहरा व राहुल कुमार पटेल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पी.राजोदिया, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।