आदिवासी भाई बहनों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले ये उनका भी अधिकार है: बंटी विवेक साहू

334

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

आदिवासी भाई बहनों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले ये उनका अधिकार है: बंटी विवेक साहू

52 वे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 756 मरीजो का पंजीयन कर किया गया उपचार, दवा की गई वितरित

छिंदवाड़ा/पांढुर्णा- मंगलवार को 52 वा स्वास्थ्य शिविर पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांगोवा में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 756 मरीजो ने पंजीयन करा कर इसका लाभ लिया। शिविर में मरीजों के उपचार के साथ ही दवा भी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के दूरस्थ गांव में पहुंचकर आदिवासी भाई बहनों को स्वास्थ्य सुविधा लाभ दिलाया जाए, उनका भी अधिकार है कि उन्हें अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा मिले उसी को लेकर दूरस्थ गांव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है और स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है प्रधानमंत्री ने दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना लाकर 5 लाख तक की इलाज की गारंटी दी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम आहके, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बंटी पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जितेन्द्र राय, कमलेश उईके, मंडल अध्यक्ष कृष्णा सरेआम, अरविंद कुमरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

53 वा स्वास्थ्य शिविर आज चिमटीपुर में

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के छिंद मंडल में के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिमटीपुर में बुधवार को 53 वा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। भाजपा मंडल के अध्यक्ष पवन बंजारा ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराकर इलाज कराने की अपील की है।