प्रेस विज्ञप्ति
सांसद विवेक बंटी साहू ने जुन्नारदेव में मंदिर तोड़ फोड व प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना को बताया दुखद, मंदिर सेविका सहित समिति सदस्यों से दूरभाष पर की चर्चा
सांसद ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भी दूरभाष पर चर्चा कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश
सांसद श्री साहू ने प्रदान की नई दिव्य गणेश प्रतिमा, जल्द पूरे विधि विधान से फिर मंदिर में होगी स्थापित
छिंदवाड़ा- बीते रविवार की रात जुन्नारदेव नगर में श्री गणेश मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर प्रतिमा खंडित किए जाने और मंदिर की सेविका से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद उपजी तनावपूर्ण स्थिति और हिन्दू वादी संगठनों की नाराजगी व विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पर सांसद विवेक बंटी साहू ने इस पूरी घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और घटना के शामिल असामाजिक तत्वों की धर पकड़ के साथ उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही आगे से जिले में कही भी इस प्रकार की घटना न हो और मंदिर में तोड़ फोड व प्रतिमा खंडित कर जिले का माहौल खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने व जुन्नारदेव नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई।
वही दूसरी तरफ सांसद श्री साहू के आदेश पर भाजपा नेता अरविंद राजपूत सोमवार देर रात नई गणेश प्रतिमा लेकर जुन्नारदेव पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से मंदिर सेविका सहित हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों की सांसद श्री साहू से बात करवाई, दूरभाष पर चर्चा के दौरान सांसद श्री साहू ने घटना को अत्यंत दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उसकी निंदा की और इसमें शामिल असामाजिक तत्वों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने का भरोसा मंदिर समिति सहित हिन्दू संगठनों को दिया। साथ ही जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नई गणेश प्रतिमा प्रदान किए जाने की जानकारी दी और प्रवास से वापस लौटते ही जुन्नारदेव आकर इस मामले में आगे और चर्चा की बात कही। वही भाजपा नेता श्री राजपूत ने बताया की मंदिर समिति और धर्म प्रेमी बंधुओ से चर्चा हुई है, नई प्रतिमा प्रदान किए जाने पर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद श्री साहू का आभार व्यक्त किया है और साथ बताया कि आगामी दिनों में शुभ तिथि देखकर पूरे विधि विधान से अनुष्ठान कर सांसद द्वारा प्रदान की गई नई गणेश प्रतिमा फिर वापस मंदिर में स्थापित की जाएगी।