प्रदेश में सबसे अधिक 78 स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दवाड़ा में बनेंगे: बंटी विवेक साहू

510

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

प्रदेश में सबसे अधिक 78 स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दवाड़ा में बनेंगे: बंटी विवेक साहू

41वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 506 मरीजों का उपचार

31 मरीजों को किया जिला अस्पताल में रेफर

छिन्दवाड़ा- 100 दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य की श्रृंखला में अमरवाड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले सिंगोड़ी मण्डल के ग्राम राहीवाड़ा में 41वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किया गया। शिविर के दौरान कुल 537 मरीजो ने उपचार के लिए अपना पंजीयन कराया जिसमें से 506 मरीजो का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। मरीजों की जांच के दौरान मिले 31 गंभीर मरीजों को उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर के कार्यकम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि जबसे नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तबसे अंतिम छोर में बसे ग्रामीणों को भी हर योजना का लाभ मिल रहा है। मेरी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य है। पिछले दिनों मैने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर छिन्दवाड़ा मे स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चर्चा की थी। जिसे मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 78 प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केन्द्र छिन्दवाड़ा के लिए स्वीकृत किये है। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले उसका उचित उपचार कराये। आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में अनुभवी डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है जहां हर बीमारी का इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मरीजो को उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर के दौरान सांसद श्री साहू ने लोगों की समस्या सुनते हुए मरीजों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। शिविर के दौरान मिले गंभीर मरीजों को तत्काल ही जिला चिकित्सालय रेफर करने के लिए कहा।

शिविर के दौरान अमरवाड़ा की एस.डी. एम. एवं तहसीलदार व रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, सोनू सरसवार, जगेन्द्र अल्डक सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज धानोरा में लगेगा 42 वां शिविर

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में रविवार को बाटकाखापा मंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धानोरा के सामुदायक भवन में 42 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। मण्डल अध्यक्ष संतोष यादव ने ग्रामीणों से उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।