दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
अब नागपुर रोड पर भी होगा ऑफर्स का धमाल
सांसद विवेक बंटी साहू ने शॉपिंग जोन के पांचवे नए स्टोर का किया उद्घाटन
कंपनी के एमडी डॉ कृष्णा हरजानी सहित शहर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
छिंदवाड़ा- शहर के पहले और बेस्ट क्वालिटी किराना देने वाले मॉल शॉपिंग जोन का लगातार विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नागपुर रोड स्थित चित्रकूट कॉम्प्लेक्स के सामने शॉपिंग जोन के पांचवे स्टोर (शाखा) का उद्घाटन जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य अतिथि में हुआ। सांसद श्री साहू ने रिबिन काटकर शॉपिंग जोन के पांचवे स्टोर का शुभारम्भ किया। श्री साहू ने कंपनी के एमडी डॉक्टर कृष्णा हरजानी सहित उनकी सम्पूर्ण टीम की सराहना करते हुए नए स्टोर की ओपनिंग पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कंपनी के एमडी डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया सन 2011 से छिंदवाड़ा में मॉडर्न ट्रेड शॉपिंग का सफर शॉपिंग जोन के माध्यम से शुरू हुआ था जो सबके प्यार और स्नेह से लगातार बढ़ता जा रहा है। नागपुर रोड पर रोड के निवासियों की मांग पर आज हमारा ये पांचवां स्टोर खुला है, हर स्टोर की तरह यहां भी ग्राहकों को बेस्ट क्वॉलिटी किराना के साथ अनेकों विशेष ऑफर्स उपलब्ध होंगे। उन्होंने छिंदवाड़ा के सभी नागरिकों से शॉपिंग जोन के स्टोर्स पर मिल रहे विशेष ऑफर्स का लाभ लेने की भी अपील की है। इस दौरान सांसद श्री साहू के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, अजय सक्सेना, जगेंद्र अलडक, मनोज चौरे, डॉक्टर अरविन पसीने सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शॉपिंग जोन के ये पांच स्टोर्स, जहा ग्राहकों को उपलब्ध है विशेष ऑफर्स
अलका टॉकीज रेलवे स्टेशन रोड, नर्सिंगपुर नाका कृष्णा नर्सरी के पहले, खजरी चौक के पास वीआईपी रोड, आदर्श नगर परासिया रोड और अब पांचवा स्टोर नागपुर रोड चित्रकूट कॉम्प्लेक्स के सामने।