दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
इलाज के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री से 6 मरीज़ों को दिलाई आर्थिक मदद
6 मरीजों को 1 लाख 85 हजार स्वीकृत
परिजनों ने जताया आभार
छिंदवाड़ा- मानवता की सेवा के लिए सांसद बंटी विवेक साहू सदैव तत्पर रहते हैं। इसी तारतम्य में सांसद श्री बंटी विवेक साहू की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा-पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लोगों के इलाज के लिए लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले के 6 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिसमे 4 लोगो को 30, 30 और एक को 25 हजार और एक को 40 हजार इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई है। सांसद के प्रयासों से लगातार अपने लोगों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिलने मरीज के परिजनों ने खुशी व्यक्त की है। और मुख्यमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है। जिन लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है, उनमें इंदिरा आवास कॉलोनी बोरिया निवासी राजेश माहोरे पिता महादेव को 40 हजार आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजेश का इलाज छिंदवाड़ा में प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें गंभीर बीमारी की समस्या आने कारण भर्ती कराया गया है। राजेश की परिजनों ने सांसद से मिलकर आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के लिए मांग की थी। राजेश का परिवार इलाज करने में सक्षम नहीं था। इसी तरह छिंदवाड़ा शहर खिरकापुरा के निवासी रूप लाल खड़िया पिता चौखेलाल को इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही मोहखेड़ तहसील के ग्राम मऊ निवासी राहुल साहू पिता रमेश साहू को 30 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राहुल को सिर में आई गंभीर चोट का इलाज हो सकेगा। इसी तरह नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 48 निवासी कशीनगर नोनिया करबल निवासी अंकुर सरेआम पिता शिवाजी को ₹30, 000 की आर्थिक सहायता, साथ ही चौरई विकासखंड के बिछुआ तहसील के ग्राम गुमतरा निवासी श्रीवन सिंह रघुवंशी पिता विपत सिंह को 30,000 इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता को से प्रदान की गई है। छिंदवाड़ा जिले के बम्हनी लाला पारसोली निवासी बेबी उर्फ़ रंजीत पिता अमित रघुवंशी को सांसद के प्रयासों से 30 हजार रुपए इलाज के लिए स्वीकृत किए गए हैं। वही सांसद के प्रयासों से उपलब्ध आर्थिक सहायता पर सभी लाभार्थियों व परिजनों ने श्री साहू का आभार व्यक्त किया है।