एक्शन मोड़ में नगरनिगम.. बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग: दुकानों को किया जा रहा सील, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण किए ध्वस्त

737

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्रसिंह द्वारा विगत दिनों बेसमैंट में पार्किंग की जगह पर व्यवसाईक उपयोग करने वाले भवन स्वामियों पर कार्यवाही के लिए नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर ने ऐसे सभी भवन स्वामियों पर सख्ती बरतने की हिदायत दी थी जो पार्किंग के लिए आरक्षित बेसमेंट का कमर्शियल उपयोग कर रहे है। नगरनिगम सीमा क्षेत्रांतर्गत व्यवसायिक उपयोग के भवनो में बिना अनुमति बनाये गये बेसमेंट एवं बेसमेंट में जारी पार्किंग हेतु अनुज्ञा के विरूद्ध बेसमेंट में दुकाने/गोदाम खोलकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है जिससे उक्त व्यवसायिक भवनो की पार्किंग रोड पर होती है जिससे आवागमन एवं यातायात बाधित होता है। ऐसे भवनो की जांच कर कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर द्वारा एडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमे अतिरिक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं आयुक्त नगर निगम छिन्दवाडा द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद नगर निगम द्वारा शहर के उन सभी भवन मालिको को नोटिस जारी किए गए थे जो बेसमेंट में पार्किंग की जगह उसका व्यवसाईक उपयोग कर रहे है। भवन मालिको को स्पष्ट कर दिया गया था की निर्धारित समयावधि तीन दिवस के भीतर पार्किंग व्यवस्था बहाल न करने की स्थिति में प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाये जायेगे जिसके लिए भवन मालिक स्वयं जिम्मेदार होगे। समय सीमा समापत होने के बाद भी जब भवन मालिको ने बेसमेंट खाली नहीं किए तो बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी दल बल के साथ सड़क पर उतरे और पूरे शहर में एक साथ बेसमेंट को सील करने की ताबड़ तोड़ कार्यवाही प्रारंभ की गई थी, कार्यवाही के लिए अधिकारियों के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमें बनाई गई थी जो शहर के अलग अलग इलाको में पहुंची और बेसमेंट में ताले लगाए थे सिल किया गया था। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अमले ने पहले दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 54 तलघरों की 102 दुकानों को सील किया गया था। वही एक दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर सुबह से नगरनिगम की टीम सक्रिय होती दिखाई दी। तीन अलग अलग टीमें द्वारा शहर के अलग अलग इलाको में पहुंचकर बेसमेंट का कार्शियल उपयोग करने वाले भवन स्वामियों पर कार्यवाही की जा रही है, बुधवार को जो बेसमेंट शेष रह गए थे उन्हें शुक्रवार को सील किया जा रहा है। इस बार प्रशासन सख्त नजर आ रहा है जिला प्रशासन, नगर निगम के आला अधिकारी स्वयं कार्यवाही की मॉनिटरिंग कर रहे है। निगम की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह से फिर एक बार बेसमेंट पर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। तलघर में बनी दुकानों को सील किया जा रहा है।

दुकानें हटाकर बेसमेंट में बनानी होगी पार्किंग

नगर निगम के अधिकारियों की माने तो इस बार सीलिंग की जो कार्यवाही की जा रही है वो तब तक जारी रहेगी जब तक भवन स्वामी बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं बना लेते। बेसमेंट की जो दुकानें सील की गई है उन सभी भवन मालिको को अब बेसमेंट खाली कर वहां पार्किंग बनानी होगी। बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग नहीं हो सकेगा। दुकानों को हटाकर पार्किंग के लिए बेसमेंट पूरी तरह से खाली करना होगा।

सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

वही दूसरी तरफ सोनपुर सारसवाडा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की सूचना पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दल ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अवैध भवनों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा बुलडोजर की मदत से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए 8 भवनों और एक पक्के भवन की प्लिंथ को तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान सुरक्षा के मद्देनर अतिक्रमण दल के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।