गांधी जयंती.. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने निरंतर प्रयास करने वाले स्वच्छता दूतो का सांसद ने किया सम्मान

492

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान अभियान के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने वालों का सांसद ने किया सम्मान

छिंदवाड़ा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शहर मे विभिन्न आयोजन किया गये, इसी क्रम में नगर पालिक निगम आयुक्त क़े निर्देश पर बुधवार को वार्ड क्रमांक 37 में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सांसद श्री साहू द्वारा समारोह में उन सभी का सम्मान किया गया जिन्होंने स्वच्छता ही सेवा दिवस के दौरान शहर में स्वच्छता पर चलाये गये अभियान में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा का साथ दिया और शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के निरंतर प्रयास किये। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, नगर पालिक निगम आयुक्त सी.पी राय, पार्षद श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, बलराम साहू, संजीव यादव, प्रमोद शर्मा, पार्षद दिवाकर सदारंग, वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक, भरत घई, हरिओम सोनी, संतोष राय, शिव मालवी, राजेश मोखलगाय, माइकल पहाड़े, पंकज पाटनी व स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरनाम सिंह भट्टी, दीपकराज जैन, विनोद तिवारी, बादल भारद्वाज, विनीता नेटी, उत्सव वैरागी सहित अन्य उपस्थित थे।