दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रही निगम की कार्यवाही, दुकानों के सामने से हटवाए टीन शेड
छिंदवाड़ा- शहर में फैले अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। नगरनिगम की टीम ने शहर में जहा तहा फैले बेजा अतिक्रमण को हटाने फिर एक बार बड़ा अभियान प्रारंभ किया है। एक दिन पूर्व बुधवार को जेल तिराहा से लेकर ईएलसी चौक तक मुख्य मार्ग के दोनो तरफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया था। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और राजस्व अमले के साथ निगम की टीम बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरी थी और दुकानों के सामने किए गए स्थाई अस्थाई निर्माण व टीन शेड्स को हटाने कार्यवाही प्रारंभ की थी। जो आज दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही जो अतिक्रमण बच गए थे उसे हटाया गया। इस दौरान टीम द्वारा गायत्री मार्केट सहित मुख्य मार्गो की दुकानों के सामने किए गए स्थाई निर्माण और लोहे के टीन शेड्स को हटाने की कार्यवाही की गई। निगम के अतिक्रमण दल में शामिल अधिकारियों की माने तो यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। शहर के सभी मुख्य मार्गो और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। आप को बता दे की प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं जनसुविधाओं को बहाल करना है।