दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
शहर में अतिक्रमण हटाने प्रशासन ने फिर शुरू की मुहिम, दुकानों के सामने के स्थाई निर्माण के साथ टीन शेड हटाए गए
छिंदवाड़ा- शहर में फैले अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस एवं नगरनिगम की संयुक्त टीम ने शहर में फैले बेजा अतिक्रमण को हटाने फिर एक बार बड़ा अभियान प्रारंभ किया है। बुधवार को जेल तिराहा से लेकर ईएलसी चौक तक मुख्य मार्ग के दोनो तरफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और राजस्व अमले के साथ निगम की टीम बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरी और दुकानों के सामने किए गए स्थाई अस्थाई निर्माण व टीन शेड्स को बुलडोजर की मदत से तोड़ने कार्यवाही शुरू की। बता दे की प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं जनसुविधाओं को बहाल करना है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्टेडियम के सामने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व शांति भंग करने का प्रयास करने के चलते अमले को सख्ती करनी पड़ी, अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा कर रहे ‘ फ्रूट’ दुकान के संचालक सहित अन्य पर कानूनी कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली ने 170 बी एन एस एस के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए। इसके अतिरिक्त, फवारा चौक पर स्थित जैन चाट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रूप से लगाए गए टीन सेट को तोड़ा गया एवं अतिक्रमणकारियों पर बाउंड ओवर की कानूनी कार्रवाई की गई। नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि शहर के सभी हिस्सों में अवैध अतिक्रमण हटाया जा सके और आम नागरिकों को सुचारू यातायात एवं सुविधाएं प्राप्त हों।
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय, सीएसपी अजय राणा, यातायात डीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी, यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी सहित नगरनिगम के अतिक्रमण दल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।