छिंदवाड़ा- अलर्ट मोड़ पर पुलिस: शहर में ब्लैक कमांडो ने संभाली सुरक्षा की कमान, वज्र के साथ बलवा नियंत्रण उपकरणों से लैस क्यूआरटी टीम ने किया मार्च

243

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

अलर्ट मोड़ पर छिंदवाड़ा पुलिस। गणेश उत्सव सहित अगामिय त्यौहारो के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा। वज्र वाहन के साथ बलवा नियंत्रण उपकरणों से लैस क्यूआरटी टीम ने शहर में किया मार्च

छिंदवाड़ा- शहर में अब गुंडा बदमाशों के खिलाफ और संवेदनशील इलाकों में किसी भी स्थिति से निपटने पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए स्पेशल ब्लैक कमांडो की टीम ने मोर्चा सम्हाल लिया है, पुलिस की इस टीम का क्विक रिएक्शन शुरू हो गया है। ऐसे में अब कोतवाली थाना क्षेत्र में आगामी पर्व और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने, उपद्रवियों से निपटने और आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से सोमवार को कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्विक रिएक्शन टीम (QRT) का ड्रिल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम ने वज्र वाहन के साथ बलवा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर फव्वारा चौक, राम मंदिर, छोटी बाजार, शारदा चौक और राजपाल चौक पर अभ्यास किया। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि क्यूआरटी टीम द्वारा इस ड्रिल का उद्देश्य विषम परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना और जनता के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है। इस प्रकार की मॉक ड्रिल आगे भी सतत जारी रहेगी। आने वाले दिनों में टीम शहर के अन्य इलाको में भी पहुंचेगी।