छिंदवाड़ा- भाजपा नेता “रवि” की हत्या का षडयंत्र.. 5 लाख और 1 प्लॉट दिए जाने का किया गया था वादा, सुपारी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज

104

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- युवा नेता भाजपा नगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि मालवीय को जान से मारने की सुपारी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवा भाजपा नेता रवि मालवीय सहित साथियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। रवि मालवीय ने बताया कि उन्हें उनके परिचित से जानकारी मिली कि दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग ने उन्हें जान से मारने के लिए न्यूटन के किसी अलाउद्दीन नामक व्यक्ति को सुपारी दी है। मेरी हत्या की साजिश रचने वालों ने मुझे जान से मारने के एवज में 5 लाख रुपए नगद और एक प्लॉट दिए जाने का वादा किया है। इसमें से 2 लाख रुपए नगद ‘काम’ से पहले एडवांस के तौर पर दिए जाने की पेशकश भी की गई है।

तकरीबन दो-तीन दिन पहले रवि मालवीय को इसकी जानकारी मिली तो उन्होने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच की और आज 23 अगस्त को प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दी थी बताया जा रहा है दुर्गेश सोनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीमें दोनों आरेपियों की तलाश कर रही हैं।

रवि मालवीय ने बताया कि उनकी हत्या की सुपारी दिए जाने की वजह व्यापारिक लेन देन हो सकता है। रवि के अनुसार तीनों आरोपी प्रापर्टी खरीद-बिक्री का काम करते हैं। रवि ने भी उनके साथ व्यापार किया है। कई एग्रीमेंट रवि ने उनके साथ किए थे जिसके हिसाब से उन्हें दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग से तकरीबन 90 लाख रुपए लेने हैं। रवि के अनुसार उक्त रकम देने से बचने के लिए संभवत: उनकी सुपारी दी गई है।