छिंदवाड़ा- लोगो के पास जाकर समस्या हल करने बना हूँ सांसद: विवेक बंटी साहू

555

दुर्गेश नरोटेर, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

लोगो के पास जाकर समस्या हल करने बना हूँ सांसद- बंटी साहू

मुख्यमंत्री और सरकार से जनता के हर काम कराएँगे- कमलेश शाह

छिंदवाड़ा- विधानसभा अमरवाडा के ग्राम सेजा, हाड़ाई, खकरा चौराई, बारगी में मेरा सांसद मेरा गाँव अभियान के अंतर्गत सांसद विवेक बंटी साहू, विधायक राजा कमलेश शाह ने ग्रामीणों से जनसंवाद कर समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियो से मौके पर ही निराकरण कराया। सांसद विवेक साहू ने कहा में हेलीकाप्टर में उड़ने के लिए नहीं बल्कि आपके पास आकर आपकी समस्या हल करने सांसद बना हूँ। विकास और सुविधाओं की कमी कहीं नहीं रहने दी जाएगी। विधायक कमलेश शाह ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों से लोगो की जन समस्या हल करने सक्रियता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री और सरकार से विकास के सभी काम कराएंगे। सांसद विधायक द्वारा लोगो से आत्मीयता से मुलाक़ात और चर्चा से जनसामान्य में उत्साह और ख़ुशी दिखी।

इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी, दीपक नेमा, सोनू सरस्वार, विनोद चन्द्रवंशी, शंभु साहू, मनोज नेमा, उमेश शर्मा, सीताराम डेहरिया, दीपक पांडे, प्रियंक शर्मा, सुमित गुप्ता, संतोष पटेल, मदन वर्मा, पुष्पकुमार जैन, परसादी पटेल, बंटी परिहार, भूपसिंग पटेल, योगेश शर्मा, विनोद साहू, सचिन गोलू चौरसिया, मुकेश यादव सहित एसडीएम हेमकरण धुर्वे तहसीलदार राजेश मारावी, निधि तिवारी, सुधीर अग्रवाल, जनपद सीईओ एम आर मेहरा एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।