छिंदवाड़ा- एक्शन.. शहर के मुख्य मार्गो और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने अभियान प्रारंभ, अवैध निर्माण किए ध्वस्त

1381

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में शहर के बाजारों और मुख्य मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए रविवार से एक बार फिर अभियान प्रारंभ हुआ।

सुबह से ही दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस और नगरनिगम की टीम ने जेल बगीचा मार्ग, फवारा चौक, गल्ला बाजार, मुख्य डाक घर वाली गली और इसके आस पास सड़क के दोनों और बनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया, नगरनिगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बुलडोजर की मदत से दुकानों के सामने अतिक्रमण करके बनाए गए टीन शेड, स्थायी निर्माण सहित चबूतरों को पूरी तरह से धवस्त किया, कार्यवाही के दौरान बुलडोजर को चलता देख लोग स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाते नजर आए, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शाम तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार चलता रहा, प्रशासन के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण तोड़े।

ज्ञात हो एक दिन पूर्व बाजार पहुंचकर अमले ने अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम देते हुए स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने अलाउंस मेंट भी किया था, बावजूद इसके कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज दस्ते द्वारा दल बल के साथ कार्यवाही की गई, इस दौरान एसडीएम सुधीर जैन, तहसीलदार छिंदवाड़ा, नगर निगम सहायक यंत्री विवेक चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित था, प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त किए जाने रविवार से जो अभियान प्रारंभ किया है उसकी हर तरफ आमजन प्रशंसा करते नजर आए, अतिक्रमण हटाने के दौरान आमजन दस्ते में शामिल अधिकारियों को शहर में कहा कहा अतिक्रमण व्याप्त है उसकी जानकारी देते नजर आए।

आगे भी लगातार चलता रहेगा अभियान

अतिक्रमण दस्ते में शामिल अधिकारियों की माने तो ये अभियान अब आगे भी लगातार चलता रहेगा, शहर के अलग अलग हिस्सों में अतिक्रमण अवैध निर्माण को हटाने कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।