छिंदवाड़ा- शहर संभाग के 11 फीडरों में 22 जून से 3 जुलाई तक विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित, जाने किस दिन कहा बंद रहेगी बिजली

5369

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही., एल.टी.लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून पूर्व रखरखाव कार्य के लिये 22 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक 11 फीडरों के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 22 जून 2024 शनिवार को सोनपुर रोड टाउन-01 फीडर के अंतर्गत सोनपुर से शांति कॉलोनी, कोलाढाना, चित्रकूट काम्पलेक्स, सुभाष कॉलोनी, एम्स कॉलोनी, साबलेवाडी, भूसनवाडी, प्रथम भाग, नागपुर नाका, बोदरी रोड, बड़वन चर्च कम्पाउंड विवेकानंद कॉलोनी, न्यायाधीश बंगले, 23 जून 2024 रविवार को टाउन-01 फीडर एवं पी.एण्ड.टी. के अंतर्गत परासिया रोड, पूजा लॉज, सत्कार तिराहा, पाटनी काम्पलेक्स, गुलाबरा, शक्ति नगर डॉ. महाजन कलेक्ट्रेट रोड, राजीव गांधी बस स्टैंड, भाग-2 11 के.व्ही. पी.एण्ड.टी.- फटका मशीन, बीएसएनएल, खण्डेलवाल काम्पलेक्स, 24 जून 2024 सोमवार को सोनपुर रोड टाउन-02 फीडर के अंतर्गत झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल बुधवारी, डी.नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पोला ग्राउंड, दशहरा मैदान, सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा, गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र, 25 जून 2024 मंगलवार को प्रथम विहार के अंतर्गत डॉ.महाजन, जैन मंदिर, श्रीराम कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, भारत मंगल भवन, टीआईटी, गुरैया रोड, साउथ सिविल लाईन, देवरे कॉलोनी आदि, 26 जून 2024 बुधवार को टाउन-02 फीडर के अंतर्गत 66 केवी कॉलोनी, एसएएफ, कावेरी नगर, मोहन नगर, बस स्टैंड, मानसरोवर काम्पलेक्स, स्टेडियम काम्पलेक्स, डॉ.कॉलोनी, मोती नगर, रेडक्रास जेल गेट, राज टॉकीज, गल्ला मंडी, आजाद चौक, निहार, राजीव गांधी बस स्टैंड भाग-01, 27 जून 2024 गुरूवार को 11 के.व्ही.सोनाखार फीडर टाउन-01 फीडर के अंतर्गत सोनाखार उपकेन्द्र से चारफाटक, नवभारत, गांधीगंज, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, सिवनी रोड बोरिंग, संतोषी माता मंदिर, गुरूद्वारा, खोपरा मिल, आईटीसी, अग्रवाल पॉलीमर्स एवं चौधरी पेट्रोल पंप, कुंडीपुरा थाना, 28 जून 2024 शुक्रवार को सोनाखार रोड टाउन-02 फीडर के अंतर्गत सोनाखार, सुकलूढाना, गीतांजली-जनता, दुर्गा खाण्डसारी, अम्बेडकर नगर, चांद रोड, पदम काम्पलेक्स, पटाका गोदाम, उमा इंडस्ट्रीज, सिध्दीविनायक पॉलीमर्स, रेलवे मालधक्का, लतीफबाबा मस्जिद, राठी ऑईल मिल, 29 जून 2024 शनिवार को बसंत कॉलोनी फीडर एवं एस.टी.-01 के शेष क्षेत्र के अंतर्गत बसंत कॉलोनी, बबन पटेल कॉलोनी, अंतरवेल, लाला स्कूल, चमन एजेंसी, जनपद, कृषक कोल्ड स्टोरेज, शिवनंदन काम्पलेक्स, श्याम टाकीज एवं एस.टी.-01 के शेष क्षेत्र के अंतर्गत गांधी गंज, नवभारत, उमा ऑईल मिल, शनिचरा पानी टंकी, नई आबादी, 30 जून 2024 रविवार को टाउन-04 फीडर के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परमानंद अस्पताल, 96 क्वाटर, आईटीआई, फॉरेस्ट कॉलोनी, खान कॉलोनी, शुभम कॉलोनी, आदिवासी म्यूजियम, मधुवन कॉलोनी, एसपी बंगला, प्रोफेसर कॉलोनी, सतपुड़ा बिहार, डी.डी.पुरम, कृष्णा लॉन, विद्याभूमि स्कूल, राय बैकरी, शिक्षक कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र खजरी से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

इसी प्रकार 01 जुलाई 2024 सोमवार को नई आबादी फीडर के अंतर्गत पीजी कॉलेज, इंद्रपुरी, नरसिंहपुर नाका, नई आबादी, हलदुलकर, जैन मंदिर, सिवनी प्राणमोती रोड, गणेश कॉलोनी, संकटमोचन, होटल अभिमन्यु, खुशी रजवाड़ा लॉन, स्टेट बैंक कॉलोनी, गिरजादेवी कॉलोनी, कन्या शिक्षा परिसर, पॉलीटेक्निक कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, एसपी ऑफिस, श्रीवास्तव कॉलोनी, रामबाग, इंदिरा नगर, श्रीवास्तव कॉलोनी, कृष्णा मंदिर, पूजा शिवि लॉन, सिवनी प्राणमोती, 02 जुलाई 2024 मंगलवार को 11 के.व्ही. श्रीवास्तव कॉलोनी फीडर के अंतर्गत नया बैल बाजार एवं झुग्गी झोपड़ी, बेदी कॉलोनी, गेस्ट हाउस, सेंट्रल स्कूल, कमलप्रभात कॉलोनी, पीजी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, इंदिरा नगर, रामबाग तथा 03 जुलाई बुधवार को टाउन-03 फीडर के अंतर्गत सर्किट हाउस, टीबी सेनेटोरियम, पावर हाउस, सीएमपीएफ, स्टेट बैंक, मोती नगर, सिंचाई नगर, मते कॉलोनी, न्यू रिजर्व पुलिस लाईन, शिव नगर, ऊंटखाना, अलका टॉकीज, बैलबाजार, को-ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी, लालबाग, सागरपेशा तिलक मार्केट, पाटनी पेट्रोल पंप, तिलक मार्केट, शांतिनाथ होटल, जयसवाल कॉलोनी से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत

आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।