महाराणा प्रताप जयंती..  यहां आयोजित होगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, मोतियाबिंद के ऑपरेशन सहित सभी रोगों का होगा निशुल्क उपचार

377

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- नगर के नरसिंहपुर रोड स्थित राजपूत क्षत्रिय महासभा के भवन में 9 जून रविवार को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय महासभा द्वारा लिया गया है। इस दौरान सुबह जगन्नाथ स्कूल परिसर में सुबह साढ़े 9 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा लिया गया, जिसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु शुक्रवार को राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का निशुल्क आपरेशन कराने का निर्णय भी लिया गया है। पत्रकारवार्ता में शिविर के विशेष सहयोगी डॉक्टर दशरथ साहू ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में 15 हजार रूपए के लैंस निशुल्क दिया जायेगा। वही शुगर, हार्ट, हड्डी रोग, त्वचा रोग, बीपी , थायराइड, मुख और दंत रोग और पेट संबधी रोग की जांच और सलाह सहित उपचार भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।साथ ही निशुल्क दवा भी वितरित किया जाएगा। जिसमे सभी नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है। शिविर के पश्चात शाम 7 बजे से महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे राजपूत समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही दसवीं और 12 वी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों सहित कला और खेलकूद के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले सामाजिक बच्चो को पुरुषकृत किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष श्री बैस द्वारा सभी सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।