दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा/उमरेठ- पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के आदेश पर जिले भर में पुलिस द्वारा अवैध धंधों में लिप्त लोगों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी परासिया जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना प्रभारी उमरेठ विजय राव माहोरे द्वारा बीती रात कस्बा उमरेठ में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर दबिश दी गई, पुलिस द्वारा धर्मेंद्र उर्फ मोनू सोनी निवासी पेटपूरा उमरेठ को नागराज चौक उमरेठ में अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1 एक मोबाइल फोन रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन, 2 सट्टा पर्ची और नगदी ₹3600 रुपए जप्त किए गए, वही दूसरी कार्यवाही में महाराष्ट्र बैंक तिराहा ग्राम उमरेठ में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए जिल्लू उर्फ़ अफजल निवासी चर्च मोहल्ला थाना उमरेठ को एक सट्टा पट्टी एक डॉट पेन एवं 2750 रुपए नगदी के साथ पकड़ा गया, दोनों के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया एवं धारा 109 भादवि चांदामेटा निवासी दीपक यदुवंशी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरेठ विजय राव माहोरे, प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर, नारायण उईके, आरक्षक हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही, उमरेठ पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।