नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्र. 11 में लाडली बहना सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

53

छिंदवाड़ा – वार्ड क्रमांक 11 छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र स्वामी दयानंद वार्ड में भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष गरिमा प्रतीक दामोदर, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला एवं वरिष्ठ नेताओं के समक्ष महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमिता बरैया, श्रद्धा जैन के प्रयासों से लाडली बहन योजना सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से स्वाती उईके, आशा यादव, रूषमा सूर्यवंशी, परवीन बहन, मंजू सोनी,

रामकली वंशकार, रूकसाना बहन, शीला बाई उइके, चन्द्रवती अहरवार, मीना जावरे, बेलबती विश्वकर्मा, शहनाज, सोनी चौरसिया, गीता वर्मा, प्रेमलता यादव, गंगा उईके, रूबीनास, शबनम जी, सुराजवी, निरवत बनो, निर्मला चौरसिया, गौरा बाई, बंदना डेहरिया, ग्यारसी

बिंजारे, शकुंतला यादव, नजमा बी, रसीदा बी, नाजरा बी, पूजा चौधरी, कुसुम चौधरी आशा बाई विश्वकर्मा, रानू भोंडेकर, जयकुमारी रेदास, लक्ष्मी वर्मा, पुष्पलता सैन सहित बड़ी संख्या में मातशक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं वरिष्ठजनों ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर समस्त महिलाओं एवं उपस्थितजनों ने आगामी चुनावों में पुनः मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर अपने लाडले भैया शिवराज सिंह चौहान जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती शिल्पा राकेश पहाड़े, भारत घई, माईकल पहाड़े, अरूण गद्रे, अशोक बिंझाड़े, पार्षद संगीता उईके, विजय नामदेव, ओम शर्मा, मीना दुबे, वंदना विश्वकर्मा, लीला बजोलिया एवं बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मातृशक्ति उपस्थित थी ।