सौगात: सांसद ने 3 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 5 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का किया भूमिपूजन, कहा- छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार से हो रहा विकास

515

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिन्दवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार से हो रहा विकास: बंटी विवेक साहू

सांसद ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में 5 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से 3 करोड़ 25 लाख की सौगात

सांसद ने पांचों उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भूमिपूजन

छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार से चौहुमुखी विकास हो रहा है। अब दोनों जिले के निवासियों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। अब गांवों में ही मरीजों का इलाज हो सकेगा, उन्हें अपने इलाज के लिए विकासखण्ड या जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने परासिया विधानसभा क्षेत्र में 5 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का भुमिपूजन करते हुए क्षेत्रवासियों को 3 करोड़ 25 लाख की सौगात देते हुए व्यक्त किये।

सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने ग्राम झुर्रे, तीतरा डुंगरिया (पगारा), सेतपरात, खजरी अंतू एवं पटपड़ा में 65-65 लाख की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्रों का गुरूवार को भुमिपूजन किया। इस दौरान भुमिपूजन कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमुदाय को संबांधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से पूरे देश भर में लागू की गई आयुश्मान योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। लगभग सभी लोगों के आयुश्मान कार्ड बन गए है जिन्हें शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अब ग्रामीणों की हर जांच उन्हीं के गांवों में हो सकेगी। साथ ही ग्रामीणों के इलाज के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की व्यवस्था भी की जायेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा है कि हर जरूरतमंद मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकें। इसके लिए बड़े पैमाने पर डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती भी की जा रही है।

इस दौरान कार्यक्रमों में मौजूद जनसमुदाय को विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र बल्लू नागी, देवीलाल पाल, मनीष यादव, रामप्रसाद कुमरे, राकेश बेलवंशी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप वरिश्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, विशवेन्द्र बैस, परासिया नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर, सभापति आशीश जयसवाल, रूपेन्द्र डेहरिया, सुखनन्दन जावरे, संजय सिंह, नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सभी ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।