कमलनाथ जी बताइए कि श्री राम मंदिर सनातन का प्रतीक है तो आप और आपकी पार्टी इसके विरोध में क्यों रही?: विवेक बंटी साहू

705

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- भाजपा के छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने सत्याग्रह 43 साल 43 सवाल की कड़ी में कमलनाथ से शनिवार को दूसरा सवाल पूछा। भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सुबह दूसरा सवाल लेकर बाजार से होते हुए पैदल महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास फव्वारा चौक पहुंचे और अपना सवाल महात्मा गांधी को अर्पित किया। भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ से दूसरे सवाल में पूछा कि कमलनाथ जी बताइए कि श्री राम मंदिर सनातन का प्रतीक है तो आप और आपकी पार्टी सांसद में इसके विरोध में क्यों रहे ? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू अपने दूसरे सवाल को तख्ती में लगाकर निकले और आम जनता से मिलते हुए और सवाल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कमलनाथ जी की कांग्रेस पार्टी ने संसद में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का विरोध किया था। श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ जी उसी कांग्रेस पार्टी के नेता है जिसने हमारे आराध्य भगवान श्री राम को काल्पनिक बता दिया था। वे ही कमलनाथ अब चुनावी लाभ के लिए नकली हिंदू बने हुए हैं, जिस सनातन पर उनकी पार्टी को भरोसा नहीं है चुनाव में फायदा उठाने के लिए उसके गुणगान करते नहीं थक रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि बताइए चुनावी हिंदू कमलनाथ जी रामायण और रामसेतु को काल्पनिक क्यों कहा था? श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ वो चुनावी हिंदू है, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर मंदिर की प्रतिकृति वाला केक काटा था, जो सनातन में मंदिर विध्वंस के समान माना जाता है। श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ के पुत्र को सनातनी टीका लगाकर रखना पसंद नहीं है, वे क्षेत्र बदलते ही वोट बैंक के लिए टीका तुरंत पौंछ लेते हैं। श्री साहू ने कहा कि नाथ परिवार चुनावी हिंदू है जो केवल वोटों के लिए हिंदू होने का नाटक करते हैं। श्री साहु ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता इस चुनाव में नाथ परिवार के परिवारवाद को समाप्त कर देगी।